बिजनौरः दिनदहाड़े बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या

बिजनौर/ आज दिनदहाड़े एक युवक की कस्बा झालू के बाजार में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सिवारा निवासी रचित की हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के छतरी वाले बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना पर एसपी डॉ धर्मवीर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं हत्याकांड में चार युवकों को हिरासत हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के बाद बाइक सवार हमलावरों ने युवक को गोली मार दी। मरने वाला युवक अपराधी छवि का व्यक्ति का था। उस पर जानलेवा हमला,लूट समेत कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे Sources:IndianIdol

टिप्पणियाँ