पैरों पर प्लास्टर के साथ 15 मार्च को पुरुलिया में सभा करेंगी ममता बनर्जी

  

कोलकाता /  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चोटिल ममता बनर्जी फिर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी 15 मार्च को चुनाव प्रचार की फिर से शुरुआत करेंगी और वह पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और पैरों में प्लास्टर के साथ व्हील चेयर में दिखाई देंगी। ममता बनर्जी 16 मार्च को बांकुरा में और फिर 17 मार्च को झारग्राम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता दीदी पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम के बाद पूर्वी मिदनापुर के एगरा , पटाशपुर और तंलुक में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को ममता बनर्जी चोटिल हो गईं थीं। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया और फिर ममता बनर्जी के पैरों पर प्लास्टर वाली तस्वीर सामने आई। फिलहाल ममता बनर्जी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि वह जल्द ही रैलियां करेंगी।

Sources:Agency News


टिप्पणियाँ