जीशान सिद्दिकी बने आल इंडिया रिपोर्टस एसोसियेशन (आईरा) के बदायूं जिला सचिव

बदायूं /सैदपुर / पत्रकारिता और पत्रकारों के हितों से जुड़े संगठन आल इंडिया रिपोर्टस एसोसियेशन ने अपनी 2021 की कार्यकारणी घोषित करी है। आपको बता दें कि आईरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब फरीद क़ादरी के आदेशानुसार प्रदेश महासचिव जनाब अबरार अहमद व जिलाध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह के हस्ताक्षर युक्त जिला कार्यकारणी घोषित करी गई, जिसमें कस्बा सैदपुर जिला बदायूं निवासी स्वतंत्र पत्रकार ज़ीशान सिद्दिकी को जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया है। जीशान सिद्दिकी को जिला सचिव बनाये जाने पर पत्रकारों और स्थानीय लोगों मे हर्ष का माहौल है, स्थानीय लोगों ने संचार माध्यम और उनके निवास पर जाकर उन्हें मुबारकबाद पेश करी।

टिप्पणियाँ