चुनाव आयेग से मिला टी.एम.सी प्रतिनिधिमंडल,उच्चस्तरीय जांच की करी मांग

 

  नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के चोट लगने की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत राय ने कहा कि आज TMC की एक टीम ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। हमने कहा कि ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ जिसमें उनको चोट लगी इसके साथ किसी घटना का लिंक है। ममता जी पर हमला हुआ तब पुलिस का कोई एसपी वहां नहीं था। हमने उच्चस्तरीय जांच की मांग की। चुनाव आयोग ने कहा है हम इसे देखेंगे।

अपनी मुलाकात के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने काली पट्टी बांध रखी थी। इन सब के बीच खबर यह है कि आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव शामिल होंगे। 

Sources:Prabhashakshi

टिप्पणियाँ