बारामूला में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, दो पुलिसकर्मी घायल
श्रीनगर / जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों द्वारा शनिवार को ग्रेनेड से किए गए हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर बस अड्डे स्थित पुलिस चौकी को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया।उन्होंने बताया कि इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए और उन्हें सेना के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों घायल पुलिस कर्मियों की हालत स्थिर बताई गई है। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल अजाद अहमद और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मोहम्मद अफजल के तौर पर की गई है।
टिप्पणियाँ