उत्तराखंड- आज से करवट बदल सकता है मौसम यलो अलर्ट जारी , ओलावृष्टि की संभावना
देहरादून / उत्तराखंड में आज से बारिश और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। साथ ही मैदानों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने ताजा पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के चलते ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और चटख धूप के बीच पारा भी चढ़ रहा है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादलों ने भी डेरा डाल लिया है। बुधवार को ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। जिससे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर व देहरादून में ओलावृष्टि व बारिश हो सकती है। इसके बाद शनिवार को भी एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पहुंच सकता है। इससे तापमान में भी कुछ गिरावट आने की संभावना है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ