ऋषिकेश - इंदिरा हृदयेश एम्स में भर्ती,अभी भी हालत स्थिर

  

 एम्स ऋषिकेश में भर्ती नेपा प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की हालत स्थित है। बता दें कि रविवार को वह जन आक्रोश रैली में शामिल होने श्रीनगर पहुंची थी, इस दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी। बिना रैली को संबोधित किए वह सीधे देहरादून के लिए निकली, लेकिन रास्ते में तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें एनएचपीसी कोटली भेल के गेस्ट हाउस में ले जाया गया।यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग से चिकित्सकों की टीम ने उनका स्वास्थ्य जांचा और जरूरी अन्य जांच के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। रात नौ बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जाता है कि डिहाइड्रेशन के साथ ही शुगर बढ़ने से उनका हृदयेश का स्वास्थ्य बिगड़ा। रविवार को नेता प्रतिपक्ष डा. हृदयेश श्रीनगर मेें कांग्रेस की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली में भाग लेने पहुंची थीं। मंच पर बैठने के दौरान उन्हें चक्कर आ गए। थोड़ी देर बाद अपराह्न 3.50 बजे वह बिना रैली को संबोधित किए देहरादून के लिए निकल गई।चिकित्सक डॉ. नूतन चंद्र पांडे ने बताया कि डिहाइड्रेशन के कारण हृदयेश की तबियत बिगड़ी है। उनका रक्तचाप सामान्य है, लेकिन शुगर बढ़ा हुआ था। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट करवाने की सलाह दी गई। जिसके चलते उन्हें रेफर किया गया।वहीं श्रीनगर में कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, संजय पालीवाल, जयेंद्र रमोला, हिमांशु बिजल्वाण व नंदन टोडरिया समेत अन्य नेतागण उनका हालचाल पूछने गेस्ट पहुंचे। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक महेश जोशी ने बताया कि डा. हृदयेश की हालात में सुधार है। रात नौ बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।


Sources:Amarujala



टिप्पणियाँ