गाजियाबाद: मंदिर में पानी पीने पर विशेष संप्रदाय के बच्चे की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक युवक द्वारा बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंदिर में पानी पीने के कारण एक युवक ने संप्रदाय विशेष के बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मसूरी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।वीडियो में आरोपी युवक पहले लड़के का नाम पूछते हुए नजर आता है। फिर युवक कहता है कि वह धार्मिक स्थल क्यों गया था। लड़का बताता है कि वह पानी पीने के लिए गया था। इसके बाद आरोपी लड़का उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर देता है।गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम श्रृंगीनंदन यादव है जो कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। यह युवक कथित तौर पर हिंदू एकता संघ नाम के एक संगठन से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जिस बच्चे की पिटाई की गई है उसकी भी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ