उत्तराखंड में सियासी उठापटक तेज, त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा
नयी दिल्ली / उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बजट पेश होने के बाद से मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं और इसी बीच सोमवार की केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री रावत दिल्ली पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रावत ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और अब सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई कि रावत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि रावत शाम को 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ