सल्ट उपचुनावः कई जगहों पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित,11 बजे तक 21.47 फीसद हुई वोटि‍ंग

  


सल्ट विधानसभा के उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान सात बूथों पर इवीएम मशीनों में खराबी आ गई। इससे 15 से 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। अफरा तफरी के बीच कुछ मशीनें दुरुस्त करने के प्रयास तेज किए गए। मशीनें बदलने के बाद मतदान फिर सुचारू हो गया। नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया की रिपोर्ट लेेने में जुटे रिटर्निंग अधिकारी राहुल शाह ने माना कि ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी आई थी। मगर समस्या दूर कर ली गई। हालांकि किन किन बूथों पर मशीनें दगा दे गईं, वह नाम बताने से कतराते रहे। इसके अलावा तल्‍ला सल्‍ट के अजोली बूथ पर करीब डेढ़ घंटे तक ईवीएम खराब रही और इस दौरान मतदान ठप रहा।सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में मतदाता खासे उत्साहित हैं। सुबह सात बजे से ही सभी 151 बूथों पर लाइन लगनी शुरू हो गई। मगर लोकतंत्र के पर्व में मतदान की शुरूआत बेहद धीमी रही। कोरोना से जंग के बीच मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइज आदि औपचारिकताओं के कारण नौ बजे तक विधानसभा क्षेत्र में नौ फीसद मतदान हो चुका है। सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। नौ बजे के बाद कुछ तेजी देखी गई। 11 बजे तक कुल 21.47 प्रत‍िशत मतदान हुआ।कानून एवं शांति व्यवस्था को पुलिस बल के साथ आइटीबीपी की दो कंपनी, पीएसी व आइआरबी की दो-दो कंपनियों के साथ एक प्लाटून सशस्त्र जवान चप्पे चप्पे पर नजर रखे हैं। 24 संवेदनशील बूथों पर खास सतर्कता बरती जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी पंकज भट्ट ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ