साधु-संतों का शाही स्नान जारी, 12 बजे तक इतने श्रद्धालु लगा चुके पुण्य की डुबकी
हरिद्वार / कुंभ मेले का पहला शाही स्नान शुरू हो गया है। हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित ब्रहमकुंड पर मध्य रात्रि के बाद से आम श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या का स्नान शुरू कर दिया था। सुबह चार बजे ब्रह्मकुंड को अखाडों के साधु संतों के स्नान के लिए आरक्षित कर दिया। सुबह साढ़े आठ बजे शाही स्नान शुरू हुआ। सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संतों ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद जूना अखाड़े ने अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े के साथ गंगा में स्नान किया। वहीं, कुंभ मेला पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक 12 बजे तक करीब 21,07,000 लोगों ने सोमवती अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाई।
कोरोना संक्रमित होने के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि स्नान और जुलूस में शामिल नहीं हो सके। बाकी अखाड़े अब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अखाडे के संतों का स्नान शाम पांच बजे तक चलेगा। आम श्रद्धालु गंगा के अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं। इस बीच, कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आने वाले बडी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार की सीमा से लौट गए। इस बार शाही स्नान में पिछले कुंभ पर्वों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या कम नजर आ रही है।FacebooktwitterwpEmai
टिप्पणियाँ