‘आप’ को मिला उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल का साथ 18 को हो सकते हैं शामिल
आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में भी एके का साथ मिल गया है। कई दिनों के कयासबाजी के बाद 18 अप्रैल को कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल आप में शामिल होने जा रहे हैं। कर्नल अजय कोठियाल की लंबे समय से आम आदमी पार्टी से बातचीत चल रही थी। आप के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कोठियाल की आप के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो चुकी है। पहले उनकी 21 अप्रैल को देहरादून में अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता लेने की तैयारी थी। लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अरविंद केजरीवाल का देहरादून दौरा संभव नहीं हो पा रहा है।
इस कारण अब आगामी 18 अप्रैल को ही देहरादून में आयोजित होने जा रहे संक्षिप्त समारोह में कोठियाल को सदस्यता दिलाई जाएगी। केजरीवाल वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी उन्हें उत्तराखंड के एके के तौर पर पेश करेगी, आप राष्ट्रीय स्तर पर अरविंद केजरीवाल के नाम को भी इसी तरह कैश करती है। पार्टी उत्तराखंड में भी एके अभियान चला ही रही है। हालांकि अभी उन्हें सीएम फैश के तौर पर पेश नहीं किया जाएगा, लेकिन आने वाले दिनों में इस पर जरूर विचार किया जा सकता है। कर्नल अजय कोठियाल, यूथ फाउंडेशन और केदारनाथ पुननिर्माण परियोजना के जरिए अपनी पहचान रखते हैं। उनके लंबे समय से सियासी मैदान में उतरने की संभावनाएं जताई जा रही थी।
टिप्पणियाँ