महाकुंभ 2021-आज निकलेगी बैरागियों की पेशवाई,संतों पर हेलीकाप्टर से होगी पुष्पवर्षा 

  



हरिद्वार में बैरागी अखाड़ा की तीनों अणियों की पेशवाई मंगलवार को निकाली जाएगी। पेशवाई भूपतवाला से दोपहर को चलेगी और बैरागी कैंप में प्रवेश करेगी। पेशवाई की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पेशवाई में हेलीकाप्टर से संतों पर पुष्पवर्षा होगी और एक हजार से अधिक खालसे मौजूद रहेंगे। श्री दिगंबर अणि अखाड़ा, श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा और श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े की पेशवाई सामूहिक भूपतवाला के माता वैष्णव देवी शक्ति पीठ आश्रम से से दोपहर तीन बजे निकलेगी। पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी, अपर रोड, ललतारौ पुल, वाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति होते हुए तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक से होकर कैंप पहुंचेगी।

दो अप्रैल को स्थापित हुई थी धर्मध्वजा

बैरागी संतों के तीनों अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं शुक्रवार दो अप्रैल को मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से स्थापित हुई थीं। इसके बाद से अखाड़ों में रोजाना धार्मिक अनुष्ठान, जप और तप शुरू होग गया था। बैरागी अखाड़े के इष्टदेव हनुमानजी महाराज हैं। इसलिए बैरागी संतों ने हनुमान जी को आराध्य मानकर धर्म ध्वजा की स्थापना की थी। आज निकलेगी महंत रूपेंद्र प्रकाश की शोभायात्रा

श्री प्राचीन अवधूत मंडल से श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी के महामंडलेश्वर के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश की भव्य शोभायात्रा मंगलवार को निकाली जाएगी। शोभायात्रा में नगर भ्रमण करते हुए दक्ष मंदिर स्थित अखाड़े की छावनी में पहुंचेगी। यहां महामंडलेश्वर महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का पट्टाभिषेक किया जाएगा। पट्टाभिषेक में राज्यपाल और प्रमुख संतों समेत विभिन्न हस्तियां शामिल होंगी।प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक प्रतिनिधि और शोभायात्रा के संयोजक मुकेश कौशिक ने बताया कि मंगलवार को संत महापुरुषों के सानिध्य में होने वाले उनके पट्टाभिषेक समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश की राज्यपाल को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई राजनीतिक और समाज के कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। पार्षद राजेश शर्मा ने बताया कि स्वामी रूपेंद्र प्रकाश भव्य शोभायात्रा के साथ पट्टाभिषेक स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ देश भर से आए श्रद्धालु भी शामिल रहेंगे। शोभायात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग और भाजयुमो प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने कहा कि प्राचीन अवधूत मंडल के परमाध्यक्ष रूपेंद्र प्रकाश एक महान संत हैं। महामंडलेश्वर बनकर आश्रम की परंपराएं मजबूत करने के साथ वे सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे। 

Sources:Amarujala



टिप्पणियाँ