रामनवमी स्नान- हरकी पैड़ी पर गंगा में 20 हजार श्रद्धालु लगा सकेंगे आस्था की डुबकी

  


 बुधवार को होने वाले रामनवमी स्नान को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार रात से स्नान ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मी तैनात हो जाएंगे। बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हरकी पैड़ी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराया जाएगा। एक बार में 20 हजार श्रद्धालु हरिद्वार हरकी पैड़ी पर स्नान कर सकेंगे। मंगलवार को इसको लेकर आईजी मेला ऑनलाइन ब्रीफिंग भी करेंगे। कुंभ के तीन प्रमुख शाही स्नान समाप्त होने के बाद अब तीन ही स्नान हरिद्वार में बचे हैं। इसमें 27 को चैत्र पूर्णिमा के दिन शाही स्नान है, जबकि बुधवार को रामनवमी का पर्व और 25 अप्रैल को देव डोलियों का स्नान होना तय है।

बुधवार को होने वाले रामनवमी स्नान को लेकर पुलिस की कोशिश रहेगी कि इस स्नान में स्थानीय लोगों को दिक्कतें न हो। इस पर्व स्नान में कम ही बढ़ रहने की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार से सीमाओं पर और फोर्स बढ़ा दी जाएगी। 72 घंटे भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने के बाद ही श्रद्धालु को आने दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए फेस शील्ड, मास्क और सेनेटाइजर भी दिए जाएंगे। वहीं कुंभ के रामनवमी पर्व स्नान से पहले हरकी पैड़ी पर सन्नाटा पसरा रहा।

कोरोना महामारी के बाद हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है। पिछले वर्ष 2010 के कुंभ में 10 लाख श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया था। कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ के दौरान अचानक से कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी के बाद हरिद्वार सुनसान सा नजर आ रहा है। अचानक यात्रियों की संख्या कम हो गई है। स्नान से 48 घंटे पहले हरिद्वार में सन्नाटा पसरा नजर आया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कुंभ का पर्व स्नान से पहले इस तरह की स्थिति हरिद्वार में बनी हुई है।

स्नान को लेकर तैयार है ट्रैफिक प्लान
पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है, लेकिन भीड़ कम होने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि ट्रैफिक प्लान लागू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रैफिक प्लान पुराने वाला ही है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को जरूरत पड़ने पर रुड़की लक्सर से डायवर्ट कर दक्षद्वीप पार्किंग लाया जाएगा। देहरादून से आने वालों को दूधाधारी और नजीबाबाद से आने वालों को गौरी शंकर पार्किंग में लाया जाएगा।

स्नान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार रात से फोर्स तैनात हो जाएगी। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। पुलिस सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएगी। 


संजय गुंज्याल, आईजी मेला

टिप्पणियाँ