कोरोना का कहर : दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक निकलने में पाबंदी

  


कोरोना की दूसरी लहर ने राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में कहर बरपा रहा है जिसके चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इसी कड़ी में केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया। सरकार ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 5.54 फीसदी रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में 3548 नए मामले जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा सोमवार को 2936 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अभी तक 679962 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 654277 मरीज ठीक हो गए। वहीं 11096 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.63 फीसदी है।

सक्रिय मरीज बढ़कर 14 हजार से अधिक हुए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 14589 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2975 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 34 और कोविड मेडिकल सेंटर में 49 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या बढ़कर 7983 हो गई है। वहीं वंदेभारत मिशन के तहत आए 5 मरीज आसोलेशन में हैं।



Sources:HindustanSamachar

टिप्पणियाँ