राहुल गांधी भी हुए कोरोना संक्रमित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। उन्होंने कहा, "हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने अभी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहे
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस , भाजपा लंबे समय से देश में हो रहे चुनावों के लिए अलग-अलग राज्यों में प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में वह लगातार सेकड़ों लोगों के संपर्क में भी आ रहे हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गयी थी। इसके अवाला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। कई दिनों ने सुनीता केजरीवाल की तबियत थोड़ी ठीक नहीं थी जिसके बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया। कोरोना की अब रिपोर्ट आ गयी है जिसमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना से संक्रमित है। अरविंद केजरीवाल पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
Sources:Prabhashakshi
टिप्पणियाँ