बाहुबली मुख्तार अंसारी बांदा जेल शिफ्ट
चंडीगढ़ / उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हे बांदा जेल में शिफ्ट करेगी। बता दें कि मुख्तार अंसारी को पंजाब की रूपनगर जेल से एम्बुलेंस में लाया गया। इस दौरान अंसारी की एम्बुलेंस के साथ सुरक्षाकर्मियों का पूरा काफिला मौजूद रहा। गौरतलब है कि पंजाब के गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर आठ अप्रैल या उससे पहले अंसारी को रूपनगर जेल से हिरासत में लेने के लिए कहा था। विभाग ने 26 मार्च के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखा था। उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में पंजाब सरकार को अंसारी को दो सप्ताह के भीतर रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में भेजने का निर्देश दिया था।
टिप्पणियाँ