विशेष विमान से आज छात्रों को घर पहुंचाएगा ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय विशेष विमान से छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाएगा। विशेषकर उन राज्यों और शहरों के छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है, जिनकी सड़क मार्ग से दूरी ज्यादा है। यात्रा के दौरान उनके भोजन और पानी की व्यवस्था भी विवि करेगा ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे।ग्राफिक एरा में देश के कई राज्यों के छात्र पढ़ते हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है। वहीं, विवि प्रशासन भी उनको सुरक्षित घर पहुंचाने के प्रयास में लगा हुआ है।नजदीकी इलाकों के छात्र-छात्राओं को विवि पहले ही विशेष बसों व वाहनों के जरिये घर पहुंचा चुका है। अब दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों के लिए विमान की व्यवस्था की गई है। आज दो शिफ्टों में छात्रों को हॉस्टल से रवाना किया जाएगा।ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि अभी करीब तीन सौ छात्र विभिन्न हॉस्टल में रह रहे हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र वे हैं, जिनके राज्यों में पहले निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसमें आंध्रप्रदेश, असम, पटना, वाराणसी, छत्तीसगढ़, बंगलूरू, लखनऊ के छात्र शामिल हैं।
देहरादून में 1281 लोगों में मिला संक्रमण
राजधानी दून में रविवार को 1281 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले से कुल 6319 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अलग-अलग अस्पतालों में सात हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 41254 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 32397 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरिद्वार कुंभ की कवरेज से लौटे 30 से अधिक मीडियाकर्मियों के आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराए।उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, सीएमओ समेत अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कोविड सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मास्क और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।
अस्पतालों में बढ़ाए बेड
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत भूमि अस्पताल ऋषिकेश में 140 बेड बढ़ाए गए हैं। सिनर्जी अस्पताल को पेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।सीएमओ को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 200 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी जिले में 51 आईसीयू, 316 ऑक्सीजन और 471 साधारण बेड उपलब्ध हैं।
होम आइसोलेशन को ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
होम आइसोलेशन के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक ऑफलाइन व्यवस्था में लोगों को परेशान होना पड़ता था। अब दून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
इससे अनुमति की प्रक्रिया आसान होगी। वहीं, संबंधित व्यक्ति तक आवश्यक सेवाएं पहुंचाना और निगरानी भी आसान होगी।
sources:Amarujala
टिप्पणियाँ