कोरोना टीका लगने के बाद संक्रमित हो रहे स्वास्थ्य कर्मी
कोरोना की दूसरी लहर ने अस्पतालों पर एकाएक बोझ बढ़ा दिया है। फ्रंटलाइन स्वास्थ्य वर्कर एक बार फिर सबसे आगे मोर्चे पर हैं। पहली लहर के विपरीत इस बार अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट, फेस शिल्ड, मास्क, ग्लब्स का पर्याप्त इंतजाम है, फिर भी कई जगह स्वास्थ्य कर्मी फिर संक्रमित होने लगे हैं। अब जबकि ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मियों को दो- दो टीके लग चुके हैं, बावजूद इसके प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 67 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित चल रहे हैं। इसमें डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टॉफ तक शामिल हैं।
हरिद्वार : 19 स्वास्थ्य कर्मी बीमार
हरिद्वार जिले में इस समय 19 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हैं, जो कि पूर्व में सभी टीका लगा चुके हैं। जबकि कुछ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अभी जांच रिपोर्ट आनी शेष है। फिलहाल अस्पतालों में पीपीई किट, फेस शील्ड, मास्क का पूरा इंतजाम हैं। सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि फिलहाल एक कर्मचारी से निर्धारित आठ घंटे ही काम कराया जा रहा है लेकिन डाटा एंट्री जैसे काम में लगे कुछ कर्मचारियों को कई बार 10 से 11 घंटे भी काम करना पड़ रहा।
कुमांऊ : कई डॉक्टर हुए संक्रमित
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में 10 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य कर्मी 10 से 12 घंटे नियमित ड्यूटी कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि संसाधनों को लेकर फिलहाल कोई समस्या नहीं है। रुद्रपुर जिला अस्पताल में महिला समेत चार डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं। पीएमएस डॉ.आरएस सामंत ने बताया कि रुद्रपुर में 29 डॉक्टरों में से चार डॉक्टरों के संक्रमित होने, तीन के कुंभ ड्यूटी में जाने और एक महिला डॉक्टर के गर्भवती होने से दिक्कत हो रही है। कुछ डॉक्टरों को ड्यूटी के अलावा तीन से चार घंटे अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है। इधर, बागेश्वर में भी इस समय दो स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
टिप्पणियाँ