कमरे में मिला पति-पत्‍नी और बेटी का शव, गांव में हड़कंप

  

पिथौरागढ़ / पिथौरागढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले कि बेरीनाग तहसील के चचरेत गांव में पति कमरे में फंदे से लटका और पत्नी व दो वर्षीय बेटी मृत मिली हैं। घटना की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मचा है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटना स्‍थल के लिए निकल चुकी है। फिलहाल पारिवारिक कलह को वारदात की वज माना जा रहा है। आशंका है कि पति ने पहले पत्‍नी और बच्‍ची को जहर दिया हो और उसके बाद खुद ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली हो।  

तहसील बेरीनाग के चचरेत गांव निवासी चंचल महरा 26 वर्ष का शव घर के अंदर ही फंदे से लटका था। कमरे में उसकी पत्नी सरिता 22 वर्ष और बुटी गीतांजलि दो वर्ष के शव बिस्तर पर पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पुलिस गांव के लिए रवाना हो चुकी है। मामला पारिवारिक विवाद का माना जा रहा है। गांव तहसील मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर है। वहीं गांव पहुंचने के लिए सड़क से दो किमी पैदल चलना पड़ता है। वारदात सामने आने के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस के घटना स्‍थल पहुंचने के बाद ही वारददात के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी। 

टिप्पणियाँ