कुंभ और दून में ड्यूटी से थके पुलिसकर्मी, छुट्टी की लगा रहे गुहार
कुंभ और दून में पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर थक चुके हैं। इसके चलते जिले में करीब 110 पुलिसकर्मियों ने अवकाश मांगा है। इससे थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अफसर भी टेंशन में है। देहरादून जिले के इक्कीस थानों में तैनात पुलिस फोर्स में कटौती कर 670 पुलिसकर्मियों को कुंभ ड्यूटी के लिए हरिद्वार भेजा गया था। करीब दो महीने हरिद्वार में ड्यूटी के चलते पुलिसकर्मियों को अवकाश भी नहीं मिल पाया था। जबकि देहरादून में स्टाफ की कमी के चलते काम कर रहे पुलिसकर्मियों को 18-18 घंटे तक ड्यूटी करनी पड़ रही थी। इन्हें भी अवकाश नहीं मिल पाया था। अब हरिद्वारर कुंभ से लौटे करीब अस्सी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन पर हैं, जबकि देहरादून जिले में तैनात 110 पुलिसकर्मियों ने थाना स्तर पर छुट्टी के लिए आवेदन किया है। एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के आवेदन आने से पुलिस अफसर भी चिंतित हैं। क्योंकि कोरोना कफ्र्यू में पुलिसकर्मियों की अधिक आवश्यकता है, ताकि निर्देशों का पालन कराने में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
कुंभ से
लौटे हमारे करीब अस्सी पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित है। कुंभ ड्यूटी और दून
में तैनात सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने अवकाश के लिए आवेदन किया है। इन्हें
अवकाश दिया जा रहा है। होमगार्ड और पीआरडी जवान ड्यूटी के लिए मिलेंगे।
डॉ. योगेंद्र रावत, एसएसपी देहरादून
Sources:Hindustan
टिप्पणियाँ