रत्नागिरी की एक फार्मा कंपनी में भयानक विस्फोट

  

 



महाराष्ट्ररत्नागिरी के MIDC में एक दवा कंपनी MR फार्मा में आग लग गई।बता दें कि आग को बुझा दिया गया। इस हादसे में कोई घायल और हताहत नहीं हुआ है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि इस विस्फोट से धुंए का गुब्बार ऊपर की और उठ रहा है और लोग अफरा-तफरी में इधर से उधर भाग रहे है।जानकारी के मुताबिक, एमआर फार्मा प्राइवेट लिमटेड में अचानक तेज विस्फोट सुबह 11 बजे हुआ है। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आ रहे है। ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पर लिया गया है और जांच चल रही है।

 

Sources:Agency News

टिप्पणियाँ