CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन

    

पूर्व केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक रंजीत सिन्हा का आज सुबह 4.30 बजे दिल्ली में निधन हो गया, समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है।बता दें कि सिन्हा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1974 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी थे। वह 68 वर्ष के थे।उन्होंने दिसंबर 2012 से दिसंबर 2014 तक सीबीआई के निदेशक के रूप में कार्य किया था।


Ranjit Sinha, 1974 batch retired IPS officer, who held various senior posts including that of CBI director and DG ITBP, passed away today around 4:30 am in Delhi.


टिप्पणियाँ