यूपी ने फिर बनाया रिकॉर्ड,एक दिन में करे सवा तीन लाख कोरोना टेस्ट,अब तक 4,70 करोड़ की हो चुकी है जांच
लखनऊ / उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर अब हर दिन नया रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। सोमवार को 3.26 लाख लोगों का टेस्ट किया गया। अभी तक प्रदेश में कुल 4.70 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। जांच के मामले में यूपी पूरे देश में नंबर एक पर है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 3.30 करोड़ लोगों की जांच हुई है। वहीं तीसरे नंबर पर कर्नाटक में 2.90 करोड़, चौथे नंबर पर तमिलनाडु में 2.60 करोड़ और पांचवें नंबर पर गुजरात में 2.10 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।यूपी शुरुआत से ही कोरोना जांच के मामले में आगे चल रहा है। 19 मई को 2.99 लाख लोगों की कोरोना जांच हुई थी। इसके बाद हर दिन तीन लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना जांच किसी दूसरे राज्य में नहीं हो रही है। 31 मार्च के बाद से अब तक लगातार जितने लोगों की कोरोना जांच हो रही है, उनमें से 65 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। फिलहाल निगरानी कमेटियों के माध्यम से कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच कराई जा रही है।कोरोना संक्रमित 3,981 नए रोगी मिले : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,981 नए रोगी सोमवार को मिले। रविवार को 4,844 मरीज मिले थे, ऐसे में करीब 18 प्रतिशत रोगी कम मिले हैं। मई में मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज है। पिछले 24 घंटे में 11,918 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 16.73 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 15.77 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 94.3 प्रतिशत हो गया है। वहीं पाजिटिविटी रेट भी लगातार कम हो रहा है। अब पाजिटिविटी रेट एक प्रतिशत है।धीरे-धीरे काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण : केंद्र सरकार की ओर से यूपी को सतर्क किया गया था कि 15 मई के बाद प्रदेश में एक लाख रोगी प्रतिदिन मिल सकते हैं। फिलहाल यूपी में कोरोना जांच और उपचार को लेकर की गई कोशिशें रंग दिखा रही हैं। संक्रमण अब धीरे-धीरे काबू में आ रहा है। अब चार हजार से कम रोगी मिल रहे हैं।
Sources:JNN
टिप्पणियाँ