उत्तराखंड से रोडवेज बसों की सभी राज्यों की अंतर्राज्यीय सेवाएं बंद

  

 


चंड़ीगढ़ को छोड़कर उत्तराखंड की रोडवेज की सभी अंतराज्यीय बस सेवाएं ठप हो गई। कोरोना की वजह से यूपी में बरती जा रही सख्ती के कारण यह स्थिति आई है। आम तौर पर रोजाना 400 से ज्यादा अंतर्राज्यीय बस सेवाओं की जगह अब रोडवेज की बामुश्किल 20 सेवाएं ही चल रही हैं। राज्य के भीतर जरूर अभी तक रोडवेज की बसें सामान्य रूप से चल रही हैं। जीएम-रोडवेज दीपक जैन ने बताया कि रोडवेज की अधिकांश अंतर्राज्यीय बस सेवाएं यूपी से होकर ही गुजरती है।यूपी में कोरोना के बाद प्रवेश बंद होने के कारण सेवाओं को बंद करना पड़ा है। कोरेाना की पहली लहर में आर्थिक रूप से करीब करीब डूब गए रोडवेज को सरकार की मदद से आक्सीज मिली थी। दूसरी लहर में हालात ज्यादा ही खराब हो गए हैं। मालूम हो कि दिसंबर के बाद से रोडवेज कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। दूसरी लहर में भी कारोबार ठप होने से आगे हालात और भी गंभीर होने का डर है।

टिप्पणियाँ