कोरोना से बेखौफ नये प्रजाति के परिंदों का पहाड़ों की रानी मसूरी में कलरव
देहरादून/ मसूरी / जहां एक तरफ कोरोना के खौफ से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं तो वहीं इससे बेखौफ पहाड़ों की रानी मसूरी में तरह-तरह की प्रजाति के पक्षी आसमान में कलरव करते हुये देखे जा सकते हैं। इस वक्त ये दुलर्भ और नई-नई प्रजाति के पक्षी मसूरी में अपना बसेरा जमाये हुये हैं। ऐसे ही कुछ नई व दुलर्भ प्रजाती के पक्षियों को देखकर हमारे संवाददाता वरूण चोपड़ा अपने आपको रोक नहीं पाये। उन्होनें इनदुलर्भ और नई प्रजाति के परिंदों की फोटों अपने मोबाईल में कैद करके हमें भेजीं हैं। शुक्रिया वरूण चोपड़ा जी आपने अपनी जिम्मेदारी समझते हुये अपने पाठकों को ये दुलर्भ और नई प्रजातियों के पक्षियों से रू-ब-रू कराया।
Sources:वरूण चोपड़ा
टिप्पणियाँ