पश्चिम बंगाल: भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

 

 



पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से उप चुनाव लड़ेंगी। टीएमसी के दिग्गज नेता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि वह भवानीपुर विधानसभा सीट छोड़ देंगे। 3 सप्ताह पहले ही वह यहां से चुनाव जीते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मौजूदा विधायक शोभनदेब चट्टोपाध्याय के इस्तीफा देने के बाद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ सकती हैं।आपको बता दें कि ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव जीतते आ रही हैं। हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था। नंदीग्राम में उन्हें अपने करीबी रहे और वर्तमान में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था। ममता बनर्जी वर्तमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है। परंतु मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने के भीतर सदन का सदस्य होना जरूरी है।

टिप्पणियाँ