पश्चिम बंगालः मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर हमला
पश्चिम बंगाल में हिंसा का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन की कार पर पश्चिम मिदनापुर के पंचखुड़ी में मकामी लोगों ने हमला किया। ये जानकारी केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके दी है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते कई दिनों से टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यलय और उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया हुआ है। गौर तलब है कि 2 मई से बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है। ऐसे हालात में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के बंगाल दौरे पर टीएमसी ने उनके काफिले पर जोरदार हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जब केन्द्रिय मंत्री की गाड़ी एक गांव से गाड़ी गुजर रही थी तभी कुछ नकाबपोश लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी पर पेड़ की बड़ी-बड़ी लकड़ियां फेंकीं गयी।
साभार- ऐजेन्सी न्यूज
टिप्पणियाँ