नहीं थम रहा कोरोना से हुई मौतों का सिलसिला
देहरादून / रायपुर स्थित
कोविड शमशान घाट पर रविवार को 53 कोविड शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
श्मशान घाट के बाहर वाहनों व परिजनों की मौजूदगी के मद्देनजर मालदेवता चौकी
पुलिस को तैनात किया गया है। रायपुर घाट पर कोविड शवों के आने का सिलसिला
सुबह से शुरू हो जा रहा है और दोपहर बाद तक जारी रह रहा है। मालदेवता चौकी
प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि लोगों से घाट के बाहर भी सावधानी बरतने, व
सोशल डिस्टेंस का पालन करने, पीपीई किट को सही जगह पर निस्तारित करने को
कहा जा रहा है। घाट के बाहर वाहनों की भीड़ के चलते पुलिस को व्यवस्था बनानी
पड़ी। वहीं शहर के अन्य सामान्य श्मशान घाटों पर रविवार को 50 शवों का
अंतिम संस्कार हुआ। लक्खीबाग में सर्वाधिक 20, नालापानी में 12, प्रेमनगर
में 9, चंद्रबनी में 7 व टपकेश्वर में 5 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
प्रेमनगर में तीन शवों को देर शाम अंधेरा होने के चलते सोमवार को लाने को
कहा गया। प्रेमनगर घाट के प्रभारी फकीरचंद ने बताया कि घाट से ऐसे शवों के
लिए तीन डीप फ्रीजर भेजे गए। जिनमें से दो बसंत विहार व एक प्रेमनगर में
भेजा गया।
तीन शवों को चंद्रबनी से वापस भेजा
देहरादून / चंद्रबनी श्मशान घाट से तीन कोरोना शवों को वहां की समिति के
पदाधिकारियों ने वापस भेज दिया। एक के बाद एक तीन शवों के आने से आसपास के
लोग घबरा गए और उन्होंने व्यवस्थापकों से हस्तक्षेप करने को कहा। चंद्रबनी
लोक हित सेवा समिति सचिव शिवलाल सरोहा ने बताया कि तीनों शवों को घाट में
प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया और उन्हें रायपुर कोविड घाट पर जाने की
सलाह दी गई। शव के साथ आए लोग पीपीई किट में थे।
Sources:Hindustan samachar
टिप्पणियाँ