उत्तराखंड-हो गया है ई-चालान तो घर बैठे करें भुगतान,परिवहन विभाग की वेबसाइट से चल जाएगा पता

अब अगर आपके वाहन का ई-चालान हो गया है तो उसका भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट शुरू हुई है। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको आसानी से ई-चालान का पता चल सकता है। कई बार जाने अनजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन हो जाता है । लोग बेखबर रहते हैं कि किसी ने नहीं देखा लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि परिवहन विभाग उन्हें तीसरी आंख से देख रहा है। एक गलती पर सीधे ई-चालान हो जाता है। कई बार इस ई-चालान का कोई एसएमएस भी मोबाइल पर नहीं मिलता। अगर एसएमएस मिले तो उसके साथ दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपने ई-चालान का स्टेटस देख सकते हैं। अगर नहीं मिले तो आप सीधे वेबसाइट या एम परिवहन एप के माध्यम से अपने वाहन के ई-चालान की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अब आप घर बैठ कर अपना ई-चालान भर सकते हैं । साथ ही पता भी कर सकते हैं की आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं। अगर कट गया है तो आप उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर बैठे ई-चालान जमा करने के लिए echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट शुरू की है। जिससे आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही बिना टाइम बर्बाद किए, सिर्फ कुछ तरीके अपनाकर आप ई-चालान भुगत सकते हैं। वेबसाइट पर ऐसे करें ई-चालान का भुगतान -सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ई-चालान वेबसाइट पर जाएं। -यहां आपको चालान स्टेटस की चेक करने के तीन विकल्प मिलेंगे। एक चालान नंबर, दूसरा वाहन नंबर और तीसरा ड्राइविंग लाइसेन्स नंबर का। इनमें से किसी एक विकल्प को चुनना है। -इसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड फीड करें। इसके बाद गेट डिटेल के विकल्प पर क्लिक करें। -अगर आपका चालान कटा होगा तो आपको चालान दिखने लगेगा, साथ ही भुगतान करने का विकल्प भी दिया जाएगा। -पे नाऊ के विकल्प पर क्लिक करते ही भुगतान के लिए उत्तराखंड की वेबसाइट खुल जाएगा। -यहां आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट या एम-परिवहन ऐप के माध्यम से ई-चालान की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां से ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। - संदीप सैनी, आरटीओ प्रवर्तन, देहरादून Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

टिप्पणियाँ