प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा भी कोरोना पॉजिटिव,ऋषिकेश एम्स में भर्ती

  


 देहरादून / चिपको आंदोलन के प्रणेता और पदम विभूषण से सम्मानित सुंदरलाल बहुगुणा को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। वे पिछले एक  सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। जानकारी के मुताबिक देहरादून में ही एक निजी लैब में उनका टेस्ट कराने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है। उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। यह जानकारी ऋषिकेश एम्स के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल के हवाले से दी गई है।




टिप्पणियाँ