जब हौसला हो तो उड़ान को पंख लग ही जाते हैं,शिक्षक पुत्र हिलाल ने किया कस्बे का नाम रोशन,

मुबारक हो हिलाल..... शिक्षक के बेटे ने यूएसए में हासिल की कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री कहते है की हौसले बुलंद हो तो एक दिन कामयाबी जरूर कदम चूमती है सात समंदर पार रहकर शिक्षक के बेटे ने कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री हासिल कर ना सिर्फ कस्बा का नाम रोशन किया बल्कि अपने जिला बदायूं का भी नाम रोशन किया है कस्बा के मोहल्ला खेड़ा के रहने वाले शिक्षक सय्यद इक्तेदार अहमद के पुत्र हिलाल रिज़वी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कस्बा के ही रेड रोज़ स्कूल से की ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं से हिलाल ने इंटर किया इसके बाद वह गाजियाबाद के आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज, से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया इसी दौरान सहपाठी के कहने पर यूएसए जाने का मन बना लिया और यूएस जाने के लिए एग्जाम दिए और कई यूनिवर्सिटी में अप्लाई किया। जहां उन्हें अमेरिका की 5 अच्छी यूनिवर्सिटीज से एडमिशन लेटर आया। लेकिन हिलाल ने टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी, लुबॉक यूएसए में 2019 में कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ साइंस (एमएस) करने का मौका मिला कैथरीन परिषद से 2 साल का कोर्स उन्होंने 18 महीने में ही ऑनर्स पास किया जॉब के साथ साथ उन्होंने रिसर्च असिस्टेंट की जॉब भी की इसी बीच उनके टीचर्स द्वारा प्रोसहित किया और उन्हें पीएचडी करने का प्रस्ताव मिला हिलाल ने फोन पर बताया फ़िलहाल वह एप्पल, गूगल, टेस्ला फेसबुक, में जॉब करने का इरादा है हिलाल आगे बताते है की अमेरिका एक अनजान शहर था शुरुआत में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

टिप्पणियाँ