रोजाना बिगड़ रहे देहरादून के हालात, व्यवस्था राम भरोसे,कोविड कर्फ्यू महज दिखावा

  


 देहरादून/ जानलेवा बन चुके कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप से देहरादून के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। आलम ये है कि जिले में न तो मरीजों के लिए हैं,न ही एंबुलेंस और न ही ऑक्सीजन और उपकरण ही मिल पा रहे हैं । वहीं महामारी की वजह से हो रहीं मौतों का आंकड़ा भी इसकी भयावहता दिखा रहा। कहने को जिले में कोविड कर्फ्यू लागू है। आपको बता दें कि लोगों के बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी लगी हुई है। इतना ही नहीं सार्वजनिक परिवहन वाहनों की आवाजाही बंद रखने के आदेश हैं मगर क्या इसका अनुपालन हो रहा। अगर ये कहा जाये कि कोविड कर्फ्यू महज नाम का रह गया है। वैसे देखा गया है कि पूरा दिन सड़क पर बेवजह घूमने वालों की कमी नहीं है और पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही। हालात ये हैं कि शहर में सख्ती करना तो दूर चौराहों या मुख्य मार्ग पर पुलिस नजर तक नहीं आ रही है। बैरिकेडिंग भी सिर्फ दिखावा बनी हुई हैं। यहां पुलिसकर्मी तैनात तो हैं पर मुस्तैद नहीं। सरकार और जिम्मेदार जिला प्रशासन व्यवस्था को भगवान भरोसे छोड़कर अपने हाथ खड़े कर चुके हैं। दून में कोरोना संक्रमण रोजाना बढ़ता जा रहा है। पिछले एक हफ्ते में संक्रमण की दर दो हजार से बढ़कर शुक्रवार को चार हजार मरीजों तक पहुंच गई। यहां संक्रमण रोकने के लिए लगाए कोरोना कर्फ्यू में सरकार की ओर से बाजार बंद करा दिए गए और सिर्फ आवश्यक सेवा के प्रतिष्ठानों को ही खोलने की ही अनुमति है। इसका समय भी दोपहर 12 बजे तक तय किया गया है। हाल ही में प्रशासन ने इसमें संशोधन करते हुए परचून की दुकानों  को केवल गुरूवार व शनिवार को ही खोलने की अनुमति दी है जबकि फल.सब्जी समेत दूध.डेयरी, बेकरी, मांस.मछली और सरिया.सीमेंट की दुकान को रोजाना दोपहर 12 बजे तक खुलने की अनुमति है। आदेश के बावजूद फल.सब्जी की दुकान या ठेली शाम तक खुली या चलती रहती हैं।

बेकरी.डेयरी की आड़ में खुल रहीं परचून की दुकानें

शहर में मुख्य बाजार व हर गली.मोहल्ले में परचून की दुकानों की भरमार है। इन्हें दो ही दिन खुलने की अनुमति है लेकिन बेकरी व डेयरी उत्पाद की आड़ में यह दुकानें रोज खुल रहीं हैं। दरअसल परचून की ज्यादातर दुकानों में संचालकों ने बेकरी उत्पाद व दूध के पैकेट रखे हुए हैं। ऐसे में वह डेयरी और बेकरी के नाम पर रोजाना दुकान खोल रहे। ये न केवल पुलिस.प्रशासन को चकमा देने में कामयाब हो रहे बल्कि कोरोना संक्रमण बढ़ाने का जरिया भी बन रहे हैं।
सरकारी कार्यालय भी बने रोड़ा

होना यह चाहिए कि दोपहर 12 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर न घूमे। ऐसा तभी हो सकता है जब पुलिस चौकस हो और कार्यालय भी बंद हों। कार्यालय में कामकाज के नाम पर तमाम लोग पूरा दिन सड़कों पर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। इसका फायदा उठाकर जो लोग कार्यालय नहीं जा रहे वह भी सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस भी प्रभावी अंकुश नहीं लगा पा रही क्योंकि हर वाहन की पड़ताल करना उसके लिए भी आसान नहीं। शहर में आमजन और वाहनों का संचालन रोकने में एक समस्या अंतरजनपदीय आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं होने की भी है। बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पा रही। ऐसे उलझे हालात में पुलिस भी अनावश्यक दौड़ने वाले वाहनों के प्रति बेपरवाह हो गई है। आला अधिकारियों को दिखाने या खुश करने के लिए पुलिस रैंडम आधार पर कुछ वाहनों की चेकिंग कर चालान कर देती है।इस तरह के सुधार करने होंगे

    संक्रमित इलाकों में ज्यादा से ज्यादा कंटेंटमेंट जोन बनाने होंगे।
    होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की निगरानी बढ़ानी होगी।
    हालात सुधरने तक विवाह समारोह निरस्त किए जाएं।
    अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के कार्यालय बंद रखे जाएं।
    उद्योग के रूप में संचालित बेकरी को ही संचालन की अनुमति हो और बाकी बेकरी दुकान को वैकल्पिक दिवस तय कर खोला जाए।
    अंतरजनपदीय निजी परिवहन पर रोक लगाई जाए।
    मोहल्लों की दुकानों से ही आवश्यक वस्तुओं की खरीद के नियम बनें।
    मुख्य सड़कों पर स्थित स्टोर व किराना दुकानों को बंद किया जाए या वैकल्पिक तौर पर सप्ताह में एक दिन खोला जाए।
    गली.मोहल्लों की आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी सप्ताह में अधिकतम दो दिन खोला जाए।
    जिन दुकानों में 70 फीसद या इससे अधिक आवश्यक वस्तुओं की बिक्री न हो उन्हें बंद किया जाए क्योंकि इनकी आड़ में सामान्य दुकानें भी खोली जा रही हैं।
    सख्त कर्फ्यू के मोड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयास किए जाएं।

 सिर्फ आशारोड़ी पर सतर्कता
पुलिस की मुस्तैदी आशारोड़ी चेकपोस्ट पर जरूर नजर आ रही। यहां बाहर से आने वाले वाहनों की न केवल सख्ती से चेकिंग की जा रही बल्कि जो बाहरी व्यक्ति कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं ला रहे या स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करके आ रहे हैं उन्हें चेकपोस्ट से वापस लौटा दिया जा रहा है।

पुलिस को दिखाना होगा डंडे का बल

आमजन आवश्यक वस्तुओं की खरीद केवल गली.मोहल्ले की दुकान से ही कर सकता है लेकिन लोग मनमानी कर घर से कईं किलोमीटर दूर तक इनकी खरीद करने निकल पड़ रहे हैं। भले ही इन वस्तुओं की खरीद जरूरी है मगर इसके लिए नियमों को सख्त बनाना होगा। पुलिस को डंडे का बल दिखाना होगा और बेवजह घूमने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी। ऐसी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए कि राशन, दूध, दही व फल.सब्जी समेत मीट आदि आसपास की दुकानों से ही लें। प्रशासन को चाहिए कि मुख्य मार्ग के प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएं और मोहल्लों की दुकानों को ही खोलने की छूट दी जाए। यदि मुख्य सड़कों के प्रतिष्ठान बंद नहीं किए जा सकते तो उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक दिन छोड़कर या फिर सप्ताह में एक दिन खोला जाए। ई.रिक्शा व ऑटो भी हों बंद

जब शहर में आमजन का आवागमन व यात्री वाहनों का संचालन बंद है तो पुलिस एवं परिवहन विभाग की आंख के नीचे पूरा दिन ई.रिक्शा व ऑटो कैसे दौड़ रहे। इनमें न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा और न ही इनकी वजह से आवाजाही पर लगाम लग पा रही। लोग यहां.वहां जाने का बहाना बनाकर इनमें घूमते रहते हैं।

आखिर किसका इंतजार कर रही सरकार
कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच दून के बिगड़ते हालात सुधारने में नाकाम सरकार और प्रशासन सख्ती बरतने में आखिर किस बात का इंतजार कर रहे हैं यह सवाल उठ रहा है। हर तरफ डर का माहौल है। कर्फ्यू  एक मजाक बनकर रह गया है और दून में संक्रमण व मौत का आंकड़ा चरम छू रहा। शायद ही कोई गली.मोहल्ला ऐसा है जहां कोरोना से संक्रमित लोग न हों। कोरोना की पहली लहर में जब यह वायरस इतना तीव्र नहीं था तब प्रशासन ने दून में सख्ती बरती थी और आमजन को भी डर था। मगर अब जब संक्रमण जानलेवा हो चुका है तब यहां सख्ती नहीं बरती जा रही।

टिप्पणियाँ