आजमगढ़ः सीएम का हेलीकाप्टर लैंण्ड होते समय गाय की हुई एंट्री,सुरक्षाकर्मीयों के फूले हाथ-पांव,धूल को चीरते हुए दौड़े सुरक्षाकर्मी

आजमगढ़ में सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी सेंध लग गई। उनका हेलीकॉप्टर उतरते समय एक गाय ने एंट्री मार दी। एक तरफ सीएम योगी का हेलीकॉप्टर तो दूसरी तरफ गाय को ठीक हेलीपैड की तरफ जाते देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। तत्काल कई पुलिस वाले डंडा लेकर दौड़े और हेलीकॉप्टर के कारण उड़ती धूल को चीरते हुए गाय को दूसरी तरफ भगाया। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सही सलामत उतरने और उनके वहां से रवाना होने पर सभी ने राहत की सांस ली। Hindustan @Live_Hindustan आजमगढ़ में सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में बढ़ी सेंध लग गई। उनका हेलीकाफ्टर उतरते समय एक गाय ने एंट्री मार दी। एक तरफ सीएम योगी का हेलीकाफ्टर तो दूसरी तरफ गाय को ठीक हेलीपैड की तरफ जाते देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। https://twitter.com/i/status/1396758828834717701 सीम योगी का सोमवार को गोंडा, आजमगढ़ और वाराणसी का दौरा पहले से प्रस्तावित था। गोंडा से सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर करीब दो बजे आजमगढ़ पुलिस लाइन के ऊपर मंडराया तो नीचे खड़े अधिकारियोें से लेकर पुलिस के जवान तक अलर्ट में आ गए। इससे पहले कि सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करता अचानक कहीं से एक गाय पहुंच गई। आसमान में सीएम का हेलीकाफ्टर और नीचे गाय को देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल कई पुलिस वाले गाय की तरफ दौड़े। इससे पहले कि गाय को बाहर किया जाता सीएम हेलीकप्टर के कारण उड़ी धूल ने जवानों का रास्ता रोकने की कोशिश की। जवानों ने भी हिम्मत दिखाई और धूल के गुबार को चीरते हुए गाय को हेलीपैड की ओर जाने से रोक दिया। Sources:Hindustan Samachar

टिप्पणियाँ