मिशन ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ की तरफ से 14 वें दिन भी गरीब व जरूरतमंद लोगों को बांटा गया राशन
आज के कार्यक्रम की कुछ झलकियां
देहरादून/फिलहाल कोरोना महामारी का असर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है लेकिन अभी सारी व्यवस्थायें अव्यवस्थित हैं। काम काज को पटरी पर आने में अभी और वक्त लगेगा। ऐसे में गरीब लोगों की रसोई सूनी न पड़े और उनके परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके, ऐसे में मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ की संयेजिका पूर्व राज्य मंत्री व समाज सेविका सुश्री सारिका प्रधान और इन्डियन आईडल के प्रधान संपादक व समाजसेवी अनिल कक्कड़ और उनकी टीम ने गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन उपलब्ध कराने का काम शुरू किया था। इसी क्रम मे 14 वें दिन भी आज इन्डियन आईडल के कार्यालय पर सहस्त्रधारा के सेरा गांव से आये 12 गरीब लोगों को राशन की किटें उपलब्ध कराई गईं। गौरतलब है कि मिशन साथी हाथ बढ़ाना का उद्देश्य और हौंसले को देखकर सहयोग देने के लिए लोग भी पीछे नहीं हैं। आज राशन वितरण कार्यक्रम में ओलम्पस हाई स्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ला ने राशन की किटें प्रदान करीं जिसे उनके बैनर के नीचे स्कूल के कोआर्डिनेटर मनमोहन जी की उपस्थिति में गरीबों को सुश्री सारिका प्रधान और अनिल कक्कड़ ने वितरित करीं। अब तक मिशन ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ को योगदान देने वालों में दून इन्टर नेशनल स्कूल के चेयरमैन श्री डी.एस.मान,मसूरी व्यवसायी श्री संजय गोयल,फूड इन्डस्ट्री एसोसियेशन उत्तराखण्ड के कोआर्डिनेटर श्री अनिल मारवाह जिन्होने ट्रीट कम्पनी के रस व नमकीन के अलावा ओलंपस हाई स्कूल के चेयरमैन श्री कुणाल शमशेर मल्ल न राशन की 12 राशन की किटें प्रदान करीं,फन एण्ड फूड किंग्डम प्रेमनगर देहरादून के श्री अजय सरीन,जिन्होंने 250 सेनीटाईजर मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ की टीम को प्रदान कियें। राशन वितरण कार्यक्रम में मिशन की टीम की तरफ से सलीम रज़ा, राजशेखर भट्ट, सौरभ कक्क्ड़, अंकित सिंह व जीवन सिंह के अलावा सेरा गांव सहस्त्रधारा के पूर्व प्रधान कृपाल सिंह जवाड़ा और हाम्रो स्वाभिमान की कोआर्डिनेषन टीम के संजय मल्ल उपस्थित थे।
साभार-सलीम रज़ा
टिप्पणियाँ