उत्तराखंड- सरकार ने 27 वी.आई.पी के गनर लिए वापस

देहरादून / उत्तराखंड शासन का बड़ा फैसला, कोरोना काल में पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए 27 vip की हटाई सुरक्षा ऋषिकेश मेयर व जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर हटाने की चर्चा सभी के जुबान पर है सरकार से जुड़े लोग इसे सरकारी प्रक्रिया बता रहा है तो कोई कुछ कोरोना काल में पुलिस फ़ोर्स की कमी देखते हुए शासन ने देहरादून-ऋषिकेश मेयर सहित 27 VIP के सरकारी गनर हटाए ।। इनमे से कुछ VIP सरकार को गनर के एवज में अपनी जेब से भुगतान भी कर रहे थें । सुनील उनियाल गामा ( देहरादून मेयर ) अनीता ममगाईं ( ऋषिकेश मेयर ) मधु चौहान ( जिला पंचायत अध्यक्ष ) नवप्रभात ( पूर्व मंत्री ) नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा (उपाध्यक्ष, श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ) धर्मपाल सिंह ( रिटायर्ड बीडीओ ) शमीम आलम (अध्यक्ष, राज्य हज समिति ) अनिल गुप्ता ( व्यवसायी ) हिमांशु कुकरेजा ( कुकरेजा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस ) मूरत राम शर्मा ( उपाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद ) मनीष शर्मा ( पत्रकार ) Sources:Uttarakhand City News

टिप्पणियाँ

Popular Post