असम में बाढ़ से बेकाबू हुये हालात,अब तक लगभग 32 हजार लोग प्रभावित

गुवाहाटी / असम के दो जिलों में बाढ़ से अब तक लगभग 32 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, विश्वनाथ और लखीमपुर जिलों में 31,970 लोग प्रभावित हुए हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, असम में अभी तक कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है। एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में असम के तीन जिलों के 22 गांव जलमग्न हैं और 413.3 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है।

टिप्पणियाँ