अनलॉक को तैयार महाराष्ट्र,5चरणों में हटेंगी पाबंदियां लेकिन मुंबई के लिए अभी करना होगा इंतजार
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बाद अब महाराष्ट्र में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक अब वहां प्रतिबंधों में रियायतें दी जाने की तैयारी की जा रही है। सूत्री यह दावा कर रहे हैं कि राज्य सरकार ने 5 चरणों में लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है। मुंबई के लिए अभी फैसला नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि 15 जून के बाद मुंबई के लिए कुछ फैसला हो सकेगा।
ANI
@ANI
·
3 जून 2021
We have prepared a 5-level unlock plan for the State on the basis of positivity rate and status of occupancy of oxygen beds in the districts. Districts with the lowest positivity rate will have no restrictions: Maharashtra minister Vijay Wadettiwar
महाराष्ट्र में 5 स्तर यानी कि लेवल 1,2,3,4,5 के तहत अनलॉक किया जाएगा। सबसे पहले लेवल 1 वाले जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। यह वह जिले हैं जहां मामले बेहद ही कम हो रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हमने सकारात्मकता दर और जिलों में ऑक्सीजन बेडों के अधिभोग की स्थिति के आधार पर राज्य के लिए 5 स्तरीय अनलॉक योजना तैयार की है। सबसे कम सकारात्मकता दर वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा। महाराष्ट्र में कुल 18 जिले हैं, जो लेवल 1 के अंतर्गत आते हैं, उन्हें कल से अनलॉक कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 15,169 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57,76,184 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 285 लोगों की मौत हुई जबकि 268 पूर्व में हुई मौतें भी कोविड-19 से होने की पुष्टि हुई। इसके साथ महाराष्ट्र में अबतक 96,751 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।
टिप्पणियाँ