दिल्लीः लाजपत नगर में लगी आग,5 शोरूम जलकर हुये खाक
दिल्ली के लाजपत नगर में अचानक शॉरुम में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सेंट्रल मार्केट के एक शोरूम से आग लगने की सूचना मिली है और दमकल की कम से कम 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। अधिकारी ने बताया कि सुबह 10.20 बजे एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर गाड़ियों को भेजा गया। आग आस पास क शोरुम तक पहुंच गयी और 5 शोरुम जलकर खाक हो गये।
Delhi: Fire breaks out at a clothing showroom in Central Market of Lajpat Nagar area; 16 fire tender on the spot
टिप्पणियाँ