देश में तेजी से सुधर रहे कोरोना के हालात, रिकवरी रेट बढ़कर 93.1 फ़ीसदी हुआ-स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले 8 दिनों से कोरोना मामले 2 लाख से भी कम आ रहे हैं। मामलों में 68% की कमी आई है। 66% मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं। 33% मामले 31 राज्यों से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक औसत दैनिक नए मामलों की रिपोर्ट करने वाले जिलों में लगातार कमी आई है; प्रतिदिन 100 से अधिक मामलों की रिपोर्ट करने वाले अभी 257 जिले हैं।लव अग्रवाल ने आगे कहा कि रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हुई है, वर्तमान में 93.1% है। 377 जिले वर्तमान में 5% से कम नए मामले रिपोर्ट कर रहे हैं। यदि हम 7 मई के उच्चतम रिपोर्ट किए गए शिखर की तुलना में डेटा का विश्लेषण करते हैं, तो हम दैनिक मामलों में 68% की गिरावट दर्ज कर रहे हैं। 66% नए मामले 5 राज्यों से प्रभावी रूप से आ रहे हैं और बाकी के मामले 31 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से आ रहे हैं जो दर्शाता है कि हम स्थानीय स्तर पर वायरस को नियंत्रित करने में कामयाब हुए हैं।
लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। 18-45 आयु वर्ग के 2.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं। नीति आयोग के डॉ. वीके पॉल ने कहा कि आवर वर्ल्ड इन डेटा के अनुसार, भारत में वैक्सीन की कम से कम एक खुराक पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है। वैक्सीन की पहली खुराक पाने वाले लोगों की संख्या के मामले में हम अमेरिका से आगे निकल गए हैं।
टिप्पणियाँ