नोएडा- मेट्रो रेल निगम के आफिस में लगी आग मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां
नोएडा / उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में स्थित नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
उत्तर प्रदेश: नोएडा में NMRC(नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) के दफ़्तर में आग लग गई। इस दौरान दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के
सेक्टर 29 में स्थित एनएमआरसी के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर को अज्ञात
कारणों से आग लग गई।
उन्होंने बताया कि ऑफिस से तेज धुंआ निकल रहा है, जिसके चलते वहां काम करने
वाले लोगों में भगदड़ मच गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा
दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
सीएफओ ने बताया कि आग के समय ऑफिस में काफी लोग काम कर रहे थे जिन्हें
सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
टिप्पणियाँ