कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद भगवा रंग में रंगे, थामा भाजपा का दामन
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता और राहुल गांधी की टीम के बेहद ही अहम सदस्य जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा में शामिल होने से पहले पूर्व सांसद जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक थे।
ANI
@ANI
Delhi: Congress leader Jitin Prasada joins BJP in the presence of Union Miniter Piyush Goyal, at the party headquarters.
मनमोहन सिंह की सरकार में जितिन प्रसाद केंद्रीय राज्य मंत्री थे। उन्होंने शिक्षा मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी संभाली है। जितिन प्रसाद कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे जिन्होंने नेतृत्व में बदलाव के लिए आवाज़ उठाएं थे। यूपी में जितिन प्रसाद को लेकर कुछ कांग्रेस नेताओं ने विरोध भी किया था।
टिप्पणियाँ