आर.टी.आई एक्टिविस्ट अनिल कक्कड़ ने पूर्व पी.सी.सी.एफ जयराज से की मुलाकात




देहरादून / आज दिनांक 17.6.2021 को आर.टी.आई एक्टिविस्ट अनिल कक्कड़ ने पूर्व पी.सी.सी.एफ जय राज से उनके आवास इन्दिरा नगर पर मुलाकात करी। चाय पर मुलाकात के दौरान अनिल कक्कड़ ने वन विभाग व समाज में हो रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा करी, जिस पर जयराज द्वारा अनिल कक्कड़ को वन विभाग की कई बारीकियों से अवगत कराया गया साथ ही देश में कोरोना से उत्पन्न हुये हालातों और बढ़ती बेरोज़गारी पर भी चर्चा की। जयराज ने कहा कि मैं समाज के लिए हमेशा खड़ा हूं इसलिए किसी को कभी भी कोई सलाह चाहिए या मेरे द्वारा जो भी काम संभव होगा उसे करने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगा।

टिप्पणियाँ