लखनऊ: फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी दिलाने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और आगरा पुलिस के एक संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय स्तर पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी से पुलिस विभाग मे कथित तौर पर भर्ती कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश एसटीएफ को पिछले काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में कूटरचित दस्तावेज एवं अभिलेखों में फेरबदल करके धोखाधड़ी से मूल अभ्यर्थी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को लिखित परीक्षा में बैठाकर पुलिस विभाग मे भर्ती कराने वाले अपराधियों के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।उन्होंने बताया कि इसी के आधार पर एसटीएफ और आगरा पुलिस ने मंगलवार रात को आगरा के एत्माद्वौला थानाक्षेत्र में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में अलीगढ़ का अभिषेक कुमार, पंकज कुमार और रामप्रकाश शर्मा शामिल हैं। इनके पास से कई आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किये गए हैं। एसटीएफ इन लोगों से पूछताछ करके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। Sources:AmarUjala

टिप्पणियाँ