झमाझम बारिश के बाद मुरादाबाद शहर में सड़कें धंसी, हुए गड़्ढे

 

 


 मुरादाबाद शहर मे शनिवार को हुई मानसून की पहली बारिश में सड़कें ध्वस्त हो गई। शहर के झब्बू का नाला क्षेत्र में सुबह हुई बारिश के कारण जहां तहां सडकों पर गड्ढे हो गए। हादसे को रोकने के लिए क्षेत्रीय लोगों को खुद ही पहल करनी पड़ी।शनिवार की बारिश से शहरी क्षेत्र पानी में डूब गए वहीं सीवर से खुदी सड़कों का भी बुरा हाल हो गया। बारिश से पुराने इलाके झब्बू का नाला के पास दो जगहों पर सड़कें धंस गई। किसरौल से झब्बू का नाला की आने वाले रास्ते पर सड़क धंसने से जगह पर गहरे गड्ढे हो गए जिससे हादसे का खतरा मंडरा गया। कांग्रेसी पार्षद जुनैद के घर के सामने गड्ढे देख लोगों ने बचाव की पहल की। गड्ढे के चारों ओर बेंच आदि लगा दी। हालांकि सफाई नायक मुरारीलाल शेषन की सूचना पर निगम के मुख्य अभियंता व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। निगम अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत के आदेश दिए हैं।

टिप्पणियाँ