बाबा के ढाबा के नाम से मशहूर कांता प्रसाद ने करी खुदकुशी की कोशिश,अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

 

 



बाबा के ढाबा से मशहूर बुजुर्ग कांता प्रसाद ने अपनी जान देने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि कांता प्रसाद ने अत्यधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाईं जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। फिलहाल उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस इसे आत्महत्या की कोशिश का ही मामला मान रही है। डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बताया कि 'बाबा का ढाबा' के मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद को कल रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शराब और नींद की गोलियां खाने के बाद वह बेहोश हो गया थे। इसके लिए उनके बेटे का बयान दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

 

Delhi | Kanta Prasad, 80 y/o owner of 'Baba Ka Dhaba' was admitted to Safdarjung Hospital last night. He had brought in an unconscious condition after he consumed alcohol & sleeping pills. Statement of his son has been recorded for the same. Probe on: DCP South Atul Thakur

आपको बता दें कि यह वही कांता प्रसाद हैं जो पिछले दिनों यूट्यूब पर काफी फेमस हो गए थे और इनकी रोती हुई वीडियो वायरल हो गई थी। कांता प्रसाद दक्षिणी दिल्ली में अपना ढाबा चलाते हैं। यूट्यूब पर वायरल होने के बाद देश भर से इनकी मदद की गई। उसके बाद उन्होंने अपना एक रेस्टोरेंट खोला। हालांकि 4 महीने पहले वह इसे बंद कर चुके हैं। यूट्यूबर गौरव वासन से इनका विवाद हुआ। हालांकि पिछले ही दिनों उन्होंने गौरव वासन से माफी भी मांगी है। कांता प्रसाद के दो बेटे और एक बेटी है।

टिप्पणियाँ