मिस्ट्री गर्ल बारबरा जराबिका का दावा, मेहुल चोकसी ने फ्लर्ट किया, नकली हीरे की दी थीअंगूठी
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड बताई जा रही बारबरा जराबिका ने दावा किया है कि उसके साथ फ्लर्ट हुआ था। बारबरा का कहना है कि मेहुल चोकसी ने उसके साथ फ्लर्ट किया था और उसे नकली हीरे की एक अंगूठी गिफ्ट की थी। बारबरा का कहना है कि बीते साल जब वह एंटीगुआ गई थी तो मेहुल चोकसी से उसका परिचय हुआ था। भगोड़े हीरा कारोबारी ने अपना नाम राज बताया था। इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में बारबरा ने यह दावा किया है। बारबरा ने कहा, 'मैं चोकसी की दोस्त थी। उसने मुझे अपना नाम राज बताया था और बीते साल जब मैं एंटीगुआ गई थी तो उसका मेरे से संपर्क हुआ था।'बारबारा ने कहा कि चोकसी की मुझसे दोस्ती हो गई थी और फिर वह मुझे फ्लर्ट करने लगा था। उसने मुझे डायमंड रिंग्स और ब्रेसलेट भी दिए थे, जो नकली निकले। यही नहीं बारबरा ने कहा कि मेहुल चोकसी के परिवार और वकीलों की ओर से बेवजह उनके नाम को घसीटा जा रहा है। इस पूरे केस में मिस्ट्री वुमन कही जा रही बारबरा ने कहा कि मेरा मेहुल चोकसी को अगवा किए जाने के मामले से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि मेहुल चोकसी ने वकीलों के जरिए दावा किया है कि उसका एंटीगुआ से अपहरण हुआ था। यही नहीं मेहुल चोकसी का दावा है कि 8 से 10 लोगों ने उसे किडनैप किया था, जिसमें बारबरा भी शामिल थी।
Sources:Hindustan sanachar
टिप्पणियाँ