महान एथलीट मिल्खा सिंह के बारे में अफवाहें न फैलाएं-रिजिजू

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को कहा कि भारत के गौरव मिल्खा सिंह जी के बारे में अफवाहें न फैलाएं। उनकी हालत स्थिर है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें। कृपया झूठी खबरें न चलाएं।दरअसल, शनिवार सुबह से ही 'फ्लाइंग सिख' के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थीं। हालांकि, इन खबरों को अस्पताल के अधिकारियों ने खारिज कर दिया और मिल्खा सिंह के बारे में ताजा जानकारी दी। 
Kiren Rijiju @KirenRijiju Please don't run false news and create rumors about the legendary athlete and pride of India Milkha Singh Ji. He is stable and let's pray for his fast recovery🙏 अधिकारियों ने कहा, कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है और कल से बेहतर है जिनका इलाज यहां के पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) अस्पताल में चल रहा है। पीजीआईएमईआर ने कहा कि मिल्खा सिंह शुक्रवार की तुलना में बेहतर हैं। गुरुवार को उन्हें ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद अस्पताल में लाया गया था। बयान में यह सूचित किया गया कि 91 वर्षीय मिल्खा की निगरानी तीन डॉक्टरों की टीम रख रही है। उन्हें गुरूवार को ऑक्सीजन के गिरते स्तर के बाद अस्पताल लाया गया था। बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए फोन किया था। पीएम मोदी ने मिल्खा से बात की और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही स्वस्थ्य होकर तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्शीवाद देंगे और उन्हें प्ररित करेंगे। Sources:AmarUjala

टिप्पणियाँ