उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू- छूट मिलने के बाद आज खुला बाजार लेकिन व्यापारियों में रोष बरकरार

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को लेकर व्यापारियों में रोष है। व्यापारी पूरा समय बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से दुकानों को खोलने के दिन निर्धारित किए गए हैं। वहीं, सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार आज लंबे समय बाद बाजार खुला।वहीं, जब मंगलवार को बाजार खुला तो बर्तन और कपड़ों की दुकानों पर भी रौनक दिखी। राजधानी देहरादून से लेकर हरिद्वार और कुमाऊं में भी बाजारों में चहल पहल नजर आई। हालांकि बाजार में भीड़ कम ही रही। कुछ ही दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए। ोविड कर्फ्यू को लेकर बीते रविवार को सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी में सोमवार को कुछ संशोधन किए गए। जिसमें चयनित दुकानों को आठ से 11 जून तक सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने की अनुमति दी गई जिससे व्यापारी दो खेमों में बंट गए हैं।कुछ व्यापारियों ने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है। इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी। वहीं कुछ का कहना है कि कोविड कर्फ्यू में जारी की जा रही एसओपी में उन्हें पूरी तरह से अलग रखा जा रहा है जिससे भारी नुकसान हो रहा है।दून उद्योग व्यापार मंडल और सराफा मंडल ने सरकार से मांग की कि सुबह दस से शाम पांच बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। सराफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसोंन ने कहा कि बाजार खोलने के लिए सरकार की ओर से मजबूत रणनीति बनाई जानी चाहिए। सराफा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से जारी की जा रही गाइडलाइन में सराफा कारोबारियों को अलग रखा जा रहा है। कहा कि पार्ट ए और बी में बाजार को खोलने की योजना बनाई जाए। ए श्रेणी वाली दुकानों को सोमवार, मंगलवार और बुधवार को खोला जाए। बी श्रेणी वाली दुकानों को बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को खोला जाए। जबकि रविवार को बाजार बंद रखने के साथ ही सैनिटाजेशन पर काम किया जाए। सरकार ने आठ जून यानी आज मंगलवार को और 11 जून यानी शुक्रवार को बर्तन, हौजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स, कंप्यूटर हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर, वेब डिजाइनिंग, हार्डवेयर पेंट्स, सैनेटरी, स्टोन (मार्बल चिप्स), कारपेंटर, फर्नीचर व टिंबर मर्चेंट्स की दुकानें सुबह आठ बजे दोपहर एक बजे खोलने की अनुमति दी है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें रोजाना सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। वहीं, स्टेशनरी की दुकानें, जनरल स्टोर और किराने की दुकानें, बुधवार(09 जून) और सोमवार (14 जून) को सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी।शासन ने सभी माल वाहनों को पहले की तरह सामग्री लोड या अनलोड करने की अनुमति दे दी है। सभी होल सेलर व रिटेलरों को दुकानों के गोदामों में सामान को लोड करने या उतारने की दैनिक रूप से 24 घंटे सातों दिन अनुमति होगी। Sources:AmarUjala

टिप्पणियाँ