मुरादाबाद-सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां,कोरोना के खौफ से बेखौफ लोग मास्क लगाने से भी परहेज
इस बार दूसरी लहर में कोरोना ने इस कदर कहर बरपाया कि तमाम जिंदगियां छीन लीं। अस्पतालों का जो हाल रहा किसी से छिपा नहीं है। कोविड की चपेट में जो आया वह उस वक्त को याद नहीं करना चाहता।इसके बाद भी बाजार में जिस तरह लोग घूम रहे हैं उनमें कोरोना का खौफ नहीं दिखता। तीसरी लहर की आशंका का भय भी नहीं है। बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। सेनेटाइजर चंद दुकानों पर ही रखा गया है। सबसे खास बात है कि अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सबको उनके हाल पर छोड़ दिया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव सिर्फ कागजी दावे हैं। हकीकत में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं।बुधबाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिखा। जबर्दस्त भीड़ के बीच बुध बाजार में लोग काफी संख्या में बाजार में घूमते मिले। तमाम लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं दिखाई दिया। खरीददारी करने पहुंचे तमाम लोगों ने दुकानों पर सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया।
लाइनपार में ठेलों से दुकानों तक दिखाई दी भीड़
लाइनपार क्षेत्र में ठेले खोमचे वालों की दुकान हों या फिर किराना व कपड़े की दुकान सभी स्थानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। तमाम लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दिए। किसी में कोविड 19 का खौफ नहीं दिखाई दिया। सामाजिक दूरी का पालन करते कोई नहीं दिखाई दे रहा था।
सुपर बाजार में सट कर खड़े दिखाई दिए लोग
सुपर बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। दुकानों पर सेनेटाइजर भी नहीं रखा गया है। बिना मास्क के पहुंचे लोगों को भी दुकानदारों ने टोंका नहीं और सामान बेचने में मशगूल दिखे। सोशल डिस्टंसिंग भूल कर लोग एक दूसरे से सट कर खड़े दिखाई दिए। यहां सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी।
गलशहीद में कोविड का नहीं दिखाई दिया खौफ
गलशहीद में कोविड का खौफ जरा भी नहीं दिखाई दिया। बिना मास्क के खुले चेहरों के साथ लोग बाजार में घूमते दिखाई दिए। कुछ दुकानों में काफी भीड़ जमा रही। दुकानदार भी बेखौफ होकर सामान बेचते रहे। आसपास ठेलों पर भी लोग बिना मास्क के मनपसंद चीजों का लुत्फ लेते दिखाई दिए।
टाउन हाल से गुरहट्टी तक नियमों का दिखाई दिया उल्लंघन
टाउन हाल से गुरहट्टी तक नियमों का उल्लंघन दिखाई दिया। कोविड के निमयों का पालन तार तार होता रहा। यहां कोतवाली करीब है इस रोड पर वाहनों की भी भीड़ दीखाई दी। परानी तहसील के पास काफी संख्या में लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता मिला।
Sources:HindustanSamachar
टिप्पणियाँ